टाटा स्टील दुनिया की सर्वाधिक ‘नैतिक मूल्य’ वाली कंपनी

tata-steel-is-the-world-s-most-ethical-value-company
[email protected] । Feb 28 2019 3:24PM

टाटा स्टील ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि ‘धातु, ,खनिज और खनन’ श्रेणी की कंपनियों में उसे यह सम्मान आठवीं बार मिला है। कंपनी ने कहा, ‘‘हमें दुनिया की सर्वाधिक नैतिक मूल्य वाली कंपनी के सम्मान से आठवीं बार नवाजा गया है।

जमशेदपुर। देश की सबसे पुरानी इस्पात कंपनी टाटा स्टील को 2019 में दुनिया की सर्वाधिक ‘नैतिक मूल्यों’ वाली कंपनी के तौर पर चुना गया है। उसे यह सम्मान ‘एथिस्फीयर इंस्टीट्यूट’ द्वारा दिया गया है। एथिस्फीयर इंस्टीट्यूट, मानक और नैतिक मूल्यों के आधार पर कंपनियों की रैकिंग करने वाली प्रमुख वैश्विक संस्था है।

इसे भी पढ़ें: टाटा स्टील अपने दक्षिण-पूर्वी एशियाई कारोबार में बहुमत हिस्सेदारी बेचेगी

टाटा स्टील ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि ‘धातु, ,खनिज और खनन’ श्रेणी की कंपनियों में उसे यह सम्मान आठवीं बार मिला है। कंपनी ने कहा, ‘‘हमें दुनिया की सर्वाधिक नैतिक मूल्य वाली कंपनी के सम्मान से आठवीं बार नवाजा गया है। भारत और विदेशों में करोड़ों लोगों के बीच टाटा का नाम भरोसा, विश्वास और ईमानदारी का प्रतीक है।’’

इसे भी पढ़ें: टाटा स्टील से 24,000 करोड़ रुपये जुटाएगी टाटा स्टील बीएसएल

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़