टाटा स्टील का बड़ा कदम, अस्पतालों में अब हर रोज करेगी 800 टन की ऑक्सीजन सप्लाई
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 29 2021 11:00AM
टाटा स्टील ने अस्पतालों के लिए आक्सीजन की दैनिक आपूर्ति बढ़ा कर 800 टन किया।सोमवार को कंपनी ने कहा था कि उसने अस्पतालों के लिए आक्सीजन की आपूर्ति सीमा बढ़ा कर 600 टन कर दी है।
नयी दिल्ली। टाटा स्टील ने बुधवार को कहा कि उसने कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए तरल चिकित्सकीय आक्सीजन (एलएमओ) की आपूर्ति और बढ़ा कर दैनिक 800 टन तक कर दी है। सोमवार को कंपनी ने कहा था कि उसने अस्पतालों के लिए आक्सीजन की आपूर्ति सीमा बढ़ा कर 600 टन कर दी है।
इसे भी पढ़ें: Zomato ने 8,250 करोड़ के आईपीओ के लिए कागज दाखिल किए
टाटा स्टील ने ट्वीटर पर कहा, ‘ टाटा स्टील ने तरल चिकित्सकीय आक्सीजन की आपूर्ति और बढ़ा कर प्रति दिन 800 टन कर दी है। कोविड के खिलाफ संघर्ष जारी है। हम भारत सरकार और राज्यों के साथ मिल कर काम कर रहे हैं ताकि मांग पूरी हो ओर लोगों की जान बचायी जा सके।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़