टाटा पावर एसईडी को रक्षा मंत्रालय से मिला 1,200 करोड़ रुपये का ठेका
टाटा पावर ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि उसने भारतीय नौसेना को अगले 10 साल में जहाज पर लगने वाले 23 ऐसे रडारों की आपूर्ति के लिये रक्षा मंत्रालय के साथ करार किया है।
नयी दिल्ली। टाटा पावर स्ट्रैटेजिक इंजीनियरिंग डिविजन (एसईडी) को जहाजों में लगने वाले 3डी एयर सर्वेलांस रडार की आपूर्ति के लिये रक्षा मंत्रालय से 1,200 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
इसे भी पढ़ें: टाटा मोटर्स की निजी उपयोग के लिये भी ई- वाहन लाने की योजना
टाटा पावर ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि उसने भारतीय नौसेना को अगले 10 साल में जहाज पर लगने वाले 23 ऐसे रडारों की आपूर्ति के लिये रक्षा मंत्रालय के साथ करार किया है।
इसे भी पढ़ें: टाटा मोटर्स की टिएगो ने दो लाख की बिक्री का आंकड़ा पार किया
इससे पहले टाटा पावर एसईडी को नवंबर, 2017 में रक्षा मंत्रालय से पोर्टेबल डाइवर डिटेक्शन सोनार की आपूर्ति का ठेका मिला था।
Tata Power Strategic Engineering Division bags Rs 1,200 crore contract from Ministry of Defence for supply of ship-borne 3D Air Surveillance Radars pic.twitter.com/5V2tXbauTY
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) March 22, 2019
अन्य न्यूज़