टाटा मोटर्स के वाहन अप्रैल से 25,000 रुपये तक महंगे होंगे
टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबारी इकाई) मयंक पारीक ने कहा, ‘‘बाजार की बदलती परिस्थितियां, लागत का बढ़ता खर्च और विभिन्न बाहरी आर्थिक कारकों ने हमें कीमत बढ़ाने पर विचार करने को मजबूर किया है।’’
नयी दिल्ली। घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने शनिवार को कहा कि वह अप्रैल से अपने यात्री वाहनों की कीमत 25 हजार रुपये तक बढ़ाएगी। कंपनी ने कहा कि लागत खर्च बढ़ने तथा बाह्य आर्थिक परिस्थितियों के कारण वह कीमतें बढ़ा रही है। इससे पहले टोयोटा और जगुआर लैंड रोवर भी अप्रैल से चुनिंदा मॉडलों की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें: टाटा पावर एसईडी को रक्षा मंत्रालय से मिला 1,200 करोड़ रुपये का ठेका
टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबारी इकाई) मयंक पारीक ने कहा, ‘‘बाजार की बदलती परिस्थितियां, लागत का बढ़ता खर्च और विभिन्न बाहरी आर्थिक कारकों ने हमें कीमत बढ़ाने पर विचार करने को मजबूर किया है।’’ टाटा मोटर्स अभी नैनो से लेकर प्रीमियम एसयूवी हेक्सा तक बेचती है जिनकी कीमत 2.36 लाख रुपये से 18.37 लाख रुपये तक है।
इसे भी पढ़ें: टाटा पावर-DDL का दिल्ली में स्मार्टग्रिड पायलट के लिए यूरोपीय कंपनियों से गठजोड़
Tata #Motors to hike passenger vehicle prices by up to Rs 25,000 from April
— Vedhika Joshi (@JoshiVedhika) March 23, 2019
The company joins the likes of #Toyota and Jaguar Land Rover which have also stated that they would hike prices of select models from April. pic.twitter.com/1C4UBi7TG9
अन्य न्यूज़