Tata Motors की कुल वाहन बिक्री जनवरी में छह प्रतिशत बढ़कर 86,125 इकाई पर

Tata Motors
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

टाटा मोटर्स की ओर से जारी बयान के अनुसार, समीक्षाधीन महीने में कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री दो प्रतिशत गिरकर 32,090 इकाई रही, जो जनवरी, 2023 में 32,780 इकाई थी।

नयी दिल्ली। टाटा मोटर्स की जनवरी में कुल वाहन बिक्री सालाना आधार पर छह प्रतिशत बढ़कर 86,125 इकाई रही। कंपनी ने जनवरी, 2023 में 81,069 गाड़ियां बेची थीं। कंपनी ने जनवरी में घरेलू बाजार में 84,276 वाहनों की बिक्री की, जबकि जनवरी, 2023 में घरेलू बाजार में 79,681 गाड़ियां बेची थीं। टाटा मोटर्स की ओर से जारी बयान के अनुसार, समीक्षाधीन महीने में कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री दो प्रतिशत गिरकर 32,090 इकाई रही, जो जनवरी, 2023 में 32,780 इकाई थी। कंपनी के कुल यात्री वाहनों (इलेक्ट्रिक वाहन समेत) की बिक्री पिछले महीने 12 प्रतिशत बढ़कर 53,633 इकाई हो गई, जो जनवरी, 2023 में 47,987 इकाई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़