Festive Season के लिए Swiggy की नई पेशकश, अब बड़े ऑर्डर के लिए आया स्विगी XL

swiggy
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

इससे कुछ ही घंटों पहले स्विगी ने खान-पान के उत्पाद 10 मिनट में पहुंचाने वाली सेवा ‘बोल्ट’ पेश की थी। शुरुआत में कंपनी ने कुछ ही शहरों में ये सर्विस शुरू की है। स्विगी जल्द ही अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) भी लाने की तैयारी कर रही है।

भारत की अग्रणी फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने फेस्टिव सीजन से पहले नई शुरुआत की है। स्विगी ने बड़े ऑर्डर को पूरा करने के लिए नई सर्विस पेश की है। ये सर्विस स्विगी एक्सएल है। इस सर्विस के जरिए आने वाले दिनों में बड़े ऑर्डर भी कम समय में कंपनी पूरे कर सकेगी।

बता दें कि इससे कुछ ही घंटों पहले स्विगी ने खान-पान के उत्पाद 10 मिनट में पहुंचाने वाली सेवा ‘बोल्ट’ पेश की थी। शुरुआत में कंपनी ने कुछ ही शहरों में ये सर्विस शुरू की है। स्विगी जल्द ही अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) भी लाने की तैयारी कर रही है। बीते कुछ सप्ताह से पायलट आधार पर चल रहे इस एक्सएल बेड़े को शनिवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के दिन गुरुग्राम में औपचारिक रूप से शुरू किया गया है। ये सुविधा गुरुग्राम और बादशाहपुर निर्वाचन क्षेत्र में पहले दिन लॉन्च हुई है।

इस सर्विस को लेकर स्विगी ने कहा, “अपने आधिकारिक शुरुआत पर स्विगी एक्सएल ईवी बेड़े ने गुरुग्राम और बादशाहपुर निर्वाचन क्षेत्रों में 580 से अधिक मतदान केंद्रों पर सर्विस लॉन्च होने के पहले दिन चुनाव अधिकारियों को 3,500 भोजन के डब्बे वितरित किए। यह सेवा जिला प्रशासन को निःशुल्क प्रदान की गई।” 

स्विगी ‘फूड मार्केटप्लेस’ के राष्ट्रीय कारोबार प्रमुख सिद्धार्थ भाकू ने कहा कि खाद्य वितरण सेवाएं नए उपभोग अवसरों और आपूर्ति को बढ़ावा देकर तथा उपभोक्ता आधार के विस्तार को सक्षम बनाकर भारत में खान-पान (एफ एंड बी) क्षेत्र की समग्र वृद्धि में मदद कर रही हैं। भाकू ने कहा कि आने वाले हफ्तों में इस सेवा को और शहरों में भी शुरू किया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़