Stock Market Updates: बाजार की शुरूआत कमजोर, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

बाजार की शुरूआत में सेंसेक्स 181.90 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 65,903.15, के साथ कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 53.40 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त 19,570.40 के साथ कारोबार कर रहा था।

ग्‍लोबल मार्केट से मिल रहे मिक्स कमजोर सकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है। आज के करोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स सपाट खुले हैं। बाजार की शुरूआत में सेंसेक्स 181.90 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 65,903.15, के साथ कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 53.40 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त 19,570.40 के साथ कारोबार कर रहा था।आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, आईटी, फार्मा सहित ज्‍यादातर इंडेक्‍स हरे निशान में और FMCG, मीडिया लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। M&M, DIVISLAB, SUNPHARMA, GRASIM, NTPC के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं BRITANNIA, ADAIENT, NESTLEIND, ITC, TATACONSUM के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 7 August 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

Britannia Industry

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने अपना राजकोषीय पहली तिमाही का मुनाफा 455.45 करोड़ रुपये दर्ज किया, जो कि वित्त वर्ष 2013 की इसी तिमाही के 335.74 करोड़ रुपये की तुलना में 35.7 फीसदी अधिक है. कंपनी ने ऑपेरशनल रेवेन्यू 4,010.70 करोड़ रुपये दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान 3,700.96 करोड़ रुपये की तुलना में 8.4 फीसदी अधिक है।

Adani Power

अधिक आय के कारण अप्रैल-जून तिमाही में अडानी पावर का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 83.3 फीसदी बढ़कर 8,759.42 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून अवधि में इसने 4,779.86 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

Bank of Baroda

भारत के प्रमुख बैंकों में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 88 फीसदी बढ़कर 4,070 करोड़ रुपये हो गया है. बैंक ने बताया कि उसके बेहतर प्रदर्शन में ब्याज से अच्छी आय का विशेष योगदान रहा. बीओबी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 24.4 फीसदी बढ़कर 10,997 करोड़ रुपये हो गया है. इसके अलावा नॉन-इंटरेस्ट इनकम में 2.8 गुना वृद्धि हुई है।

BHEL

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स ने राजकोषीय पहली तिमाही में 343.89 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 187.99 करोड़ रुपये से अधिक था. कंपनी का यह कर्ज मुख्य रूप से अधिक खर्चों के कारण बढ़ा है।

Tata Motors

ऑटो प्रमुख अपने इलेक्ट्रिक मॉडल रेंज की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए टियर II और टियर III शहरों में बिक्री आउटलेट का विस्तार करना चाहती है। कंपनी ने Q1 में लगभग 19,000 इलेक्ट्रिक वाहन इकाईयां बेची थीं, आगे चलकर वह अपने इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो के लिए एक अलग बिक्री बुनियादी ढांचे की भी तलाश कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़