Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
Ankit Jaiswal । Nov 23 2022 10:45AM

उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 23 नवंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

घरेलू शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ खुले. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पर सुबह 09:19 बजे 167.32 अंक यानी 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 61,586.28 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) पर 53 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 18,297.20 अंक के स्तर ट्रेडिंग हो रही थी. निफ्टी पर हिंडाल्को (Hindalco) के शेयरों में 1.40 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा था. उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 23 नवंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

Vedanta  

कारोबारी साल 2023 के लिए बोर्ड से 1 रूपए की फेस वैल्यू पर 17.50 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड की मंजूरी मिल गई है। कंपनी कुल 6,505 करोड़ रूपए के डिविडेंड जारी करेगा।

Wipro

कंपनी ने यूरोप में साइबर सिक्योरिटी कंस्ल्टिंग ल़ॉन्च करने का ऐलान किया है। कंपनी अपने क्लाइंट्स के लिए ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी कंस्ल्टिंग ऑफर करने की तैयारी में है। 

इसे भी पढ़ें: '2047 तक 40,000 अरब डॉलर होगी भारत की अर्थव्यवस्था', युवाओं से बोले मुकेश अंबानी- बड़ा और डिजिटल सोचो

Adani Enterprises

कंपनी आज फंड जुटाने पर बोर्ड बैठक करेगी। कंपनी पब्लिक ऑफरिंग, प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट या QIP के जरिए फंड जुटाने की मंजूरी दे सकती है।

Tech Mahindra

LIC ने कंपनी में 1.05 करोड़ शेयर यानी 2.01 अतिरिक्त शेयर खरीदें हैं। LIC ने ये शेयर ओपेन मार्केट के जरिए खरीदे हैं। इसके साथ ही Tech Mahindra में LIC की कुल हिस्सेदारी 4.86% से बढ़कर 6.87% तक पहुंच गई है।     

Nykaa

कंपनी के CFO अरविंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अरविंद अग्रवाल का इस्तीफा 25 नवंबर 2022 से लागू होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़