शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 146 अंक फिसला, निफ्टी 37 अंक टूटा
एमके वेल्थ मैनेजमेंट के शोध प्रमुख जोसफ थॉमस ने कहा कि शेयरों में गिरावट की प्रमुख वजह यह रही है कि टीसीएस, विप्रो और इन्फोसिस जैसी कंपनियों के शेयर नीचे आ गए।
मुंबई। शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार नौवें कारोबारी सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा तथा सेंसेक्स 146 अंक और नीचे आ गया। विदेशी कोषों की निकासी के बीच आईटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार में गिरावट आई। विश्लेषकों ने कहा कि अन्य एशियाई और यूरोपीय बाजारों के कमजोर रुख से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 489 अंक ऊपर नीचे हुआ। अंत में सेंसेक्स 145.83 अंक या 0.41 प्रतिशत के नुकसान से 35,352.61 अंक पर बंद हुआ।
CLOSING BELL: #Sensex logs longest losing streak in 8 years, drops 145 pts; #Nifty ends at 10,605; Emami surges 14%, TCS drops 3% https://t.co/RM5ek4oOJL pic.twitter.com/HcQtDsWWkM
— ETMarkets (@ETMarkets) February 19, 2019
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 36.60 अंक या 0.34 प्रतिशत के नुकसान से 10,604.35 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में टीसीएस और इन्फोसिस के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई और ये 3.39 प्रतिशत तक नीचे आ गए। अन्य कंपनियों में एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी, बजाज आटो, एचसीएल टेक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति और पावरग्रिड के शेयर 2.34 प्रतिशत तक नीचे आए। वहीं दूसरी ओर वेदांता, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलएंडटी, टाटाप स्टील, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और आईटीसी के शेयर 3.38 प्रतिशत तक चढ़ गए।
यह भी पढ़ें: भारत का मजाक उड़ाने वालों से हर नागरिक को सतर्क रहना चाहिए: मोदी
एमके वेल्थ मैनेजमेंट के शोध प्रमुख जोसफ थॉमस ने कहा कि शेयरों में गिरावट की प्रमुख वजह यह रही है कि टीसीएस, विप्रो और इन्फोसिस जैसी कंपनियों के शेयर नीचे आ गए। हालांकि, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 0.55 प्रतिशत तक का लाभ रहा। इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 1,239.79 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,336.74 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
अन्य न्यूज़