शेयर बाजार में तेजी, लगातार दूसरे दिन नयी ऊंचाई पर सेंसेक्स और निफ्टी
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी कारोबार के दौरान एक समय अब तक के उच्चतम स्तर 12,374.25 पर पहुंच गया था। अंत में निफ्टी 32.75 अंक या 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,362.30 अंक पर बंद हुआ। यह इसका नया उच्चस्तर है। सेंसेक्स की कंपनियों में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर सबसे अधिक 2.15 प्रतिशत चढ़ गया।
मुंबई। सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन मंगलवार को नयी ऊंचाई पर बंद हुए। एचडीएफसी, आईटीसी, एक्सिस बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी के बीच बाजारों ने लाभ दर्ज किया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 41,994.26 अंक के दिन में कारोबार के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर तक गया। अंत में यह 92.94 अंक या 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,952.63 अंक पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स का नया उच्चस्तर है।
BSE Sensex = 41,939.53 #sensex
— Sensex India (@bse_sensex) January 14, 2020
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी कारोबार के दौरान एक समय अब तक के उच्चतम स्तर 12,374.25 पर पहुंच गया था। अंत में निफ्टी 32.75 अंक या 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,362.30 अंक पर बंद हुआ। यह इसका नया उच्चस्तर है। सेंसेक्स की कंपनियों में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर सबसे अधिक 2.15 प्रतिशत चढ़ गया। आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, नेस्ले, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, एचडीएफसी और टीसीएस के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक, एसबीआई, एलएंडटी, ओएनजीसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 3.85 प्रतिशत तक टूट गए।
इसे भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में सुस्त चाल, लाल निशान पर सेंसेक्स और निफ्टी
चीन के शंघाई, हांगकांग के हैंग सेंग, जापान के निक्की और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में मिलाजुला रुख रहा। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नीचे थे। ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64.30 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में दिन में कारोबार के दौरान रुपया 70.85 प्रति डॉलर पर चल रहा था जो पिछले दिन के बंद का ही स्तर था।
अन्य न्यूज़