स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर की अमेरिकी शाखा को 890 करोड़ का ठेका मिला

स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर लिमिटेड (एसडब्ल्यूएसएल) की अमेरिकी सहायक कंपनी स्टर्लिंग और विल्सन सोलर सॉल्यूशंस (एसडब्ल्यूएसएस) को संयुक्त राज्य अमेरिका के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में 12.17 करोड़ अमरीकी डालर (890 करोड़ रुपये) के ठेके मिले हैं।’’

नयी दिल्ली। स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर ने बुधवार को कहा कि उसकी अमेरिकी शाखा को 890 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर लिमिटेड (एसडब्ल्यूएसएल) की अमेरिकी सहायक कंपनी स्टर्लिंग और विल्सन सोलर सॉल्यूशंस (एसडब्ल्यूएसएस) को संयुक्त राज्य अमेरिका के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में 12.17 करोड़ अमरीकी डालर (890 करोड़ रुपये) के ठेके मिले हैं।’’ बयान के अनुसार यह ठेका एक प्रमुख नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी से मिला है और इसे वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही तक पूरा किया जाना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़