शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 38,153 करोड़ रुपये घटा

six-of-the-top-10-companies-lose-rs-38-153-crore-in-market-capitalization
[email protected] । Jan 6 2019 11:48AM

हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 8,626.12 करोड़ रुपये कम होकर 3,85,361.63 करोड़ रुपये, टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 8,198.96 करोड़ रुपये घटकर 7,03,178.13 करोड़ रुपये पर आ गया।

 नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से छह का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 38,152.86 करोड़ रुपये घट गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज को इस दौरान सर्वाधिक नुकसान उठाना पड़ा। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और एचडीएफसी को बाजार पूंजीकरण में नुकसान हुआ। वहीं इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआईबैंक का बाजार पूंजीकरण बढ़ गया। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 16,955.65 करोड़ रुपये घटकर 6,96,639.64 करोड़ रुपये पर आ गया। 

हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 8,626.12 करोड़ रुपये कम होकर 3,85,361.63 करोड़ रुपये, टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 8,198.96 करोड़ रुपये घटकर 7,03,178.13 करोड़ रुपये पर आ गया। इसी तरह एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 1,501.96 करोड़ रुपये कम होकर 3,38,933.58 करोड़ रुपये, आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 1,469.63 करोड़ रुपये घटकर 3,43,832.17 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,400.54 करोड़ रुपये कम होकर 5,75,922.41 करोड़ रुपये पर आ गया। इस रुख के उलट आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,906.87 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,35,444.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 

 

यह भी पढ़ें: भारत सही नीतियों के साथ बन सकता है मजबूत आर्थिक ताकत: गडकरी

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार मूल्यांकन 2,722 करोड़ रुपये बढ़कर 2,65,506.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 1,376.12 करोड़ रुपये बढ़कर 2,88,658.41 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 391 करोड़ रुपये बढ़कर 2,37,787.86 करोड़ रुपये रहा। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से टीसीएस शीर्ष पर रही। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 381.62 अंक या 1.05 प्रतिशत नीचे आया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़