ईएमएफ इनोवेंशस में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदेगी श्रीराम पिस्टंस

Shriram Pistons
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

वाहन कलपुर्जा कंपनी श्रीराम पिस्टंस एंड रिंग्स ने इलेक्ट्रिक मोटर डिजाइन एवं विनिर्माण कंपनी ईएमएफ इनोवेशंस में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की है। इसके साथ ही कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में आपूर्ति शुरू करने की तैयारी कर रही है।

नयी दिल्ली। वाहन कलपुर्जा कंपनी श्रीराम पिस्टंस एंड रिंग्स ने इलेक्ट्रिक मोटर डिजाइन एवं विनिर्माण कंपनी ईएमएफ इनोवेशंस में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की है। इसके साथ ही कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में आपूर्ति शुरू करने की तैयारी कर रही है। इस हिस्सेदारी का अधिग्रहण कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी एसपीआर इंजिनियस लि. (एसईएल) करेगी। सौदे के वित्तीय पहलू की जानकारी नहीं दी गई है। ईएमएफ इनोवेशंस (ईएमएफआई) की सह-स्थापना इंजीनियरिंग उद्यमियों ने पर्याप्त शोध एवं विकास के बाद की है।

इसे भी पढ़ें: Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

इसका भारत और सिंगापुर में परिचालन है। श्रीराम पिस्टंस एंड रिंग्स (एसपीआरएल) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कृष्णकुमार श्रीनिवासन ने कहा कि यह एक रणनीतिक निवेश है और कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाना चाहती है। कंपनी का इरादा दोपहिया, तिपहिया, यात्री वाहन और वाणिज्यिक वाहनों के लिए इलेक्ट्रिक पावरट्रेन कलपुर्जों मसलन मोटर और कंट्रोलर की आपूर्ति का है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़