Share Market। कमजोर हुई बाजार की शुरुआत, सिर्फ चार अंक बढ़कर खुला सेंसेक्स

share market
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jan 16 2024 10:31AM

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट देखने को मिली है जबकी 13 हरे निशान पर कारोबार कर रहे है। आईटी और बैंकिंग से संबंधित शेयरों में भी गिरावट ही दर्ज की जा रही है। इससे पहले 15 जनवरी को ही शेयर बाजार अपने ऑल टाइम हाई स्तर पर आया था।

शेयर बाजार में 16 जनवरी को कारोबार फ्लैट स्तर पर देखने को मिल रहा है। बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में चार अंक की बढ़त के साथ 73,331 के स्तर पर कारोबार हुआ है। निफ्टी 17 अंक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। ये 22,080 के स्तर पर ये कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट देखने को मिली है जबकी 13 हरे निशान पर कारोबार कर रहे है। आईटी और बैंकिंग से संबंधित शेयरों में भी गिरावट ही दर्ज की जा रही है। इससे पहले 15 जनवरी को ही शेयर बाजार अपने ऑल टाइम हाई स्तर पर आया था। बता दें कि पिछले पांच कारोबारी सत्र में तेजी के बाद बाजारों में गिरावट आई है।

 

बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 226.93 अंक गिरकर 73,101.01 अंक पर आ गया। निफ्टी 68.25 अंक फिसलकर 22,029.20 अंक पर रहा। बीएसई सूचकांक पिछले पांच सत्रों में 1,972.72 अंक या 2.76 प्रतिशत चढ़ा। निफ्टी 584.45 अंक या 2.71 प्रतिशत उछला। सेंसेक्स की कंपनियों में मंगलवार को एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट आई। टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, मारुति और एशियन पेंट्स के शेयर लाभ में रहे।

 

अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। मार्टिन लूथर किंग जूनियर दिवस के अवसर पर सोमवार को अमेरिकी बाजार बंद थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78.29 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,085.72 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़