Exit Polls में कांग्रेस-भाजपा में कड़ी टक्कर से घबराया बाजार, सेंसेक्स 714 अंक टूटा

sensex-scratches-714-points-in-exit-polls
[email protected] । Dec 10 2018 5:17PM

बीएसई और एनएसई पर रीयल्टी, बैंकिंग, धातु, फार्मा और वित्तीय कंपनियों सहित सभी वर्गों के शेयर नुकसान में रहे। कोटक बैंक के शेयर में छह प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।

 मुंबई। शेयर बाजार सोमवार को भारी बिकवाली दबाव में रहे तथा सेंसेक्स 714 अंक टूट गया। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के एक्जिट पोल (मतदान बाद सर्वेक्षण) में सत्ताधारी भाजपा को कांग्रेस से कड़ी चुनौती मिलने की संभावना और प्रमुख एशियायी सूचकांकों में गिरावट को देखते हुए निवेशकों ने घबराहटपूर्ण बिकवाली की। रुपये की कमजोरी तथा कमजोर वैश्विक रुख से यहां धारणा और खराब हुई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 713.53 अंक या करीब दो प्रतिशत टूटकर 35,000 अंक से नीचे 34,959.72 अंक पर आ गया। 

यह भी पढ़ें: सरकार कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, NPS में सरकारी योगदान 14% बढ़ा

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 205.25 अंक या 1.92 प्रतिशत के नुकसान से 10,488.45 अंक पर आ गया। मतदान बाद सर्वे में कांग्रेस को राजस्थान में सरकार बनाते दिखाया गया है। वहीं मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में दोनों दलों के बीच कड़ा मुकाबला बताया गया है। इससे घरेलू बाजार प्रभावित हुआ। अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में कारोबार के दौरान रुपया टूटकर 71.44 प्रति डॉलर के निचले स्तर पर आ गया। इससे भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। 

बीएसई और एनएसई पर रीयल्टी, बैंकिंग, धातु, फार्मा और वित्तीय कंपनियों सहित सभी वर्गों के शेयर नुकसान में रहे। कोटक बैंक के शेयर में छह प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। बैंक ने कहा है कि उसने रिजर्व बैंक द्वारा बैंक के तरजीही शेयरों के जरिये प्रवर्तकों की हिस्सेदारी घटाने के फैसले को चुनौती दी है। अगस्त में बैंक के संस्थापक एवं प्रवर्तक उदय कोटक ने तरजीही शेयरों के जरिये अपनी हिस्सेदारी को 30 से घटाकर 19.70 किया था। इसके कुछ दिन बाद रिजर्व बैंक ने कहा था कि कोटक द्वारा हिस्सेदारी घटाना नियामकीय नियमों को पूरा नहीं करता। 

यह भी पढ़ें: AMNESTY ने ICC से की बोको हराम के कड़ी कार्रवाई करने की अपील

अन्य कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, अडाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, सनफार्मा, एलएंडटी, पावरग्रिड, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक और बजाज आटो के शेयर चार प्रतिशत तक टूट गए। सेंसेक्स के 30 शेयरों में सिर्फ कोल इंडिया और मारुति ही 0.79 प्रतिशत तक चढ़े। इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को 817.40 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 242.56 करोड़ रुपये की लिवाली की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़