सकारात्मक वैश्विक रुख से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 72 अंक मजबूत

sensex-rises-72-points-in-early-trade-on-positive-global-trend
[email protected] । Nov 18 2019 10:17AM

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरआती कारोबार में 40,542.40 अंक तक पहुंच गया। हालांकि, बाद में इसने कुछ लाभ गंवाया और यह 72.26 अंक या 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,428.95 अंक पर आ गया।

मुंबई। सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से अधिक की बढ़त के साथ खुला। बाद में यह कुछ हानि के साथ 72 अंक के लाभ में चल रहा था। 

इसे भी पढ़ें: नवंबर में विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजारों में किया 19,203 करोड़ का निवेश

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरआती कारोबार में 40,542.40 अंक तक पहुंच गया। हालांकि, बाद में इसने कुछ लाभ गंवाया और यह 72.26 अंक या 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,428.95 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंजका निफ्टी शुरआती कारोबार में 17.80 अंक या 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,913.25 अंक पर चल रहा था। 

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स की टॉप 10 में से 6 कंपनियों का मार्केट कैप 2.4 लाख करोड़ बढ़ा

सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, एसबीआई, टाटा मोटर्स, सनफार्मा और एलएंडटी 3.09 प्रतिशत तक के लाभ में थे। वहीं दूसरी ओर येस बैंक, एमएंडएम, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज आटो 1.46 प्रतिशत तक के नुकसान में थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़