सेंसेक्स 170 अंक मजबूत, बैंक और आईटी शेयरों में लिवाली से तेजी
सेंसेक्स में लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं। इनमें 2.67 प्रतिशत तक की तेजी आयी।
मुंबई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 170 अंक से अधिक की तेजी के साथ 40,286.48 अंक पर बंद हुआ। अंतिम समय के कारोबार के दौरान बैंकिंग और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयर में भारी लिवाली से बाजार में बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई पर कारोबार के दौरान 322 अंकों के उतार-चढ़ाव के बाद तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 170.42 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 40,286.48 अंक पर बंद हुआ।
#Marketwrap: #Sensex gains 170 pts as financials gain; #Nifty50 tops 11,850
— Business Standard (@bsindia) November 14, 2019
All that happened in markets today#MarketNews @siindia @BSEIndia @NSEIndiahttps://t.co/cNNaYntKEx
इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 31.65 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,872.10 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं। इनमें 2.67 प्रतिशत तक की तेजी आयी। वहीं इंडसइंड बैंक, वेदांता, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी तथा एचयूएल में 2.79 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी। पूरे दिन उतार-चढ़ाव के बाद सूचकांक में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाले चुनिंदा शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आयी। वृहद आर्थिक आंकड़ों के कमजोर रहने तथा नकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते निवेशक थोड़े सतर्क दिखे। थोक मुद्रास्फीति अक्टूबर महीने में कम होकर 0.16 प्रतिशत रही जो सितंबर में 0.33 प्रतिशत थी।
इसे भी पढ़ें: नरमी के साथ खुला शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट
गैर-खाद्य वस्तुओं तथा विनिर्मित वस्तुओं की कीमतों में नरमी के कारण थोक महंगाई दर कम हुई। वहीं दूसरी तरफ खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ने से खुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर महीने में 4.62 प्रतिशत पर पहुंच गयी जो 16 महीने का उच्च स्तर है। इसके अलावा मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने 2019 के लिये भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को कम कर 5.6 प्रतिशत कर दिया है। रेटिंग एजेंसी का कहना है कि सरकार के विभिन्न उपायों से खपत मांग में नरमी का समाधान नहीं हो पा रहा। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, हांगकांग, तोक्यो और सियोल में मिला-जुला रुख रहा। वहीं यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा।
अन्य न्यूज़