शुरुआती कारोबार में सुस्त चाल, सेंसेक्स में 191 अंक की गिरावट

sensex-nifty-live-updat-in-hindi-15-january-2020
[email protected] । Jan 15 2020 10:20AM

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में करीब 200 अंक नीचे आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर तीन प्रतिशत तक के नुकसान में थे। वहीं शुरुआती कारोबार में रुपया 14 पैसे टूटकर 71.01 प्रति डॉलर पर आ गया।

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में करीब 200 अंक नीचे आ गया। अमेरिका ने कहा है कि चीन के साथ उसके पहले चरण के करार में शुल्कों को वापस लेने की बात नहीं है। इससे निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 190.81 अंक या 0.45 प्रतिशत के नुकसान से 41,761.82 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरआती कारोबार में 53.15 अंक या 0.43 प्रतिशत के नुकसान से 12,309.15 अंक पर कारोबार कर रहा था। 

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर तीन प्रतिशत तक के नुकसान में थे।वहीं दूसरी ओर टाइटन, हीरो मोटोकॉर्प, टेक महिंद्रा, नेस्ले और सनफार्मा के शेयर 1.30 प्रतिशत तक के लाभ में थे।

शुरुआती कारोबार में रुपया 14 पैसे टूटा

अमेरिका-चीन के बीच पहले चरण के व्यापार करार से पहले निवेशकों के सतर्क रुख के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 14 पैसे टूटकर 71.01 प्रति डॉलर पर आ गया। फॉरेक्स डीलरों ने कहा है कि इस तरह की खबरों के बाद कि चीन के अरबों डॉलर के सामान पर शुल्क नवंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव तक जारी रहेगा, के बाद रुपया और अन्य एशियाई मुद्राओं में गिरावट आई। अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 14 पैसे के नुकसान के साथ 71.01 प्रति डॉलर पर चल रहा था। मंगलवार को रुपया 70.87 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़