Share Market: शेयर बाजार में मजबूती, Sensex में 150 अंकों की बढ़त

sensex-gains-150-points-in-stock-market
[email protected] । Dec 12 2019 12:27PM

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 150 अंक की मजबूती में रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक में सर्वाधिक 4.32 प्रतिशत की तेजी रही। इसके बाद टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, वेदांता, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, भारतीय स्टेट बैंक और सन फार्मा का स्थान रहा। कारोबारियों ने बताया कि वैश्विक बाजारों के संकेतों से निवेशकों की धारणा को बल मिला।

मुंबई। अमेरिका के फेडरल रिजर्व के ब्याज दर स्थिर रखने तथा अगले साल रुख उदार रखने का संकेत देने के बाद एशियाई बाजारों में तेजी रही। इसके कारण बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 150 अंक की मजबूती में रहा। शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 149.75 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 40,562.32 अंक पर चल रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 47.60 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,957.75 अंक पर चल रहा था।

इसे भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में रुपया 10 पैसे मजबूत, सेंसेक्स 33 अंक टूटा

सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक में सर्वाधिक 4.32 प्रतिशत की तेजी रही। इसके बाद टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, वेदांता, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, भारतीय स्टेट बैंक और सन फार्मा का स्थान रहा। इनसे इतर ओएनजीसी, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी गिरावट में चल रही थीं। बुधवार को सेंसेक्स 172.69 अंक तथा निफ्टी 53.35 अंक की तेजी में रहा था।

इसे भी पढ़ें: शेयर बाजार में गिरावट, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 70 अंक टूटा

कारोबारियों ने बताया कि वैश्विक बाजारों के संकेतों से निवेशकों की धारणा को बल मिला। अमेरिका के फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर स्थिर रखने तथा अगले साल रुख उदार रखने के संकेत देने से वैश्विक बाजारों में सकारात्मक माहौल है। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को एफपीआई ने 605.41 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। इस बीच कच्चा तेल का वायदा 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 64 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़