सेंसेक्स 487 अंक और टूटकर 38,000 अंक से नीचे आया
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 138.45 अंक या 1.20 प्रतिशत के नुकसान से 11,359.45 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान इसने 11,346.95 अंक का निचला स्तर तथा 11,479.10 अंक का उच्चस्तर भी छुआ।
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 487 अंक और टूट गया। निफ्टी भी 11,400 अंक के स्तर से नीचे आ गया। अमेरिका-चीन के बीच व्यापार विवाद से वैश्विक निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 487.50 अंक या 1.27 प्रतिशत के नुकसान से 37,789.13 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 37,743.07 से 38,248.57 अंक के दायरे में घट बढ़ हुई।
इसे भी पढ़ें: निजी क्षेत्र के लिए सहायता का विस्तार करे एशियाई विकास बैंक: भारत
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 138.45 अंक या 1.20 प्रतिशत के नुकसान से 11,359.45 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान इसने 11,346.95 अंक का निचला स्तर तथा 11,479.10 अंक का उच्चस्तर भी छुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई का शेयर 3.35 प्रतिशत तक नीचे आया।
Market falls for the the sixth straight session, Sensex & Nifty end at 2-month closing lows#MarketSnapshot pic.twitter.com/OukCUFVPwb
— CNBC-TV18 News (@CNBCTV18News) May 8, 2019
इसे भी पढ़ें: सुस्त मांग और कमजोर संकेतों से एल्युमीनियम वायदा कीमत में 0.1% की गिरावट
बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, बजाज आटो, सनफार्मा, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, वेदांता, महिंद्रा एंड महिंद्रा, यस बैंक और ओएनजीसी के शेयरों में 3.22 प्रतिशत तक नुकसान दर्ज हुआ। वहीं दूसरी ओर एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक और टीसीएस के शेयर 0.60 प्रतिशत तक चढ़ गए। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार को लेकर तनाव बढ़ने से वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट आई जिसका असर यहां भी दिखाई दिया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को चीन के 200 अरब डॉलर के उत्पादों पर शुल्क बढ़ाने की चेतावनी दी है। ट्रंप की इस घोषणा के बाद से ही वैश्विक बाजारों में गिरावट का रुख है।
अन्य न्यूज़