सेंसेक्स 80 अंक टूटा, निफ्टी स्थिर, बैंकों के शेयरों में गिरावट
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 0.72 प्रतिशत तक का लाभ दर्ज हुआ। गडकरी ने वाहन क्षेत्र को पूरे समर्थन का भरोसा दिलाया है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की पेट्रोल और डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की कोई मंशा नहीं है।
मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 80 अंक टूट गया। मुख्य रूप से बैंक शेयरों में बिकवाली का सिलसिला चलने से बाजार में गिरावट आई। रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे अपने सभी नए ऋण दरों को बाहरी मानक से जोड़ें। हालांकि, वाहन कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स का नुकसान सीमित रहा। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संकट में फंसे वाहन उद्योग को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। गडकरी ने कहा है कि वह माल एवं सेवा कर में कटौती के मुद्दे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बात करेंगे। इससे वाहन कंपनियों के शेयरों में सुधार देखा गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 174 अंक तक चढ़ने के बाद इस स्तर पर टिक नहीं पाया और अंत में 80.32 अंक या 0.22 प्रतिशत के नुकसान से 36,644.42 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 36,898.99 अंक से 36,541.88 अंक के दायरे में रहा।
Market Wrap: Indices end on a flat note, #sensex sheds 80 points
— Business Standard (@bsindia) September 5, 2019
Listen to this podcast to know how the #stockmarket fared today 🎙https://t.co/tjAnTDYif1
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 3.25 अंक या 0.03 प्रतिशत के लाभ से स्थिर रुख के साथ 10,847.90 अंक पर बंद हुआ। मुख्य रूप से बैंकों और आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट की वजह से बाजार नीचे आया। रुपये में उल्लेखनीय बढ़त से निर्यात आधारित आईटी कंपनियों के शेयरों में लाभ रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, एचसीएल टेक, कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, टेकएम और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 2.67 प्रतिशत तक नीचे आए। वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, यस बैंक, एनटीपीसी,मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, वेदांता, टाटा स्टील और बजाज आटो में 7.81 प्रतिशत का लाभ रहा। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 0.72 प्रतिशत तक का लाभ दर्ज हुआ। गडकरी ने वाहन क्षेत्र को पूरे समर्थन का भरोसा दिलाया है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की पेट्रोल और डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की कोई मंशा नहीं है।
इसे भी पढ़ें: रिजर्व बैंक ने बैंकों से ऋण की ब्याज दर को बाहरी मानक से जोड़ने का दिया निर्देश
आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के प्रमुख बुनियादी अनुसंधान (निवेश सेवाएं)-एवीपी इक्विटी शोध नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि हांगकांग में विवादास्पद प्रत्यर्पण विधेयक को वापस लिए जाने और अमेरिका और चीन के बीच अक्टूबर में एक और दौर की व्यापार वार्ता पर सहमति बनने से बाजार यहां सकारात्मक रुख के साथ खुले। हालांकि, क्रिसिल द्वारा सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर का अनुमान घटाए जाने से दोपहर के कारोबार में बाजार नीचे आ गए। क्रिसिल ने चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी की वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 6.3 प्रतिशत कर दिया है। पहले उसने इसके 6.9 प्रतिशत पर रहने का अनुमान लगाया था। अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में बंद हुआ। चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 2.12 प्रतिशत तक चढ़ गए। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में मिला जुला रुख था। ब्रेंट कच्चा तेल 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60.84 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।
अन्य न्यूज़