सेमीकंडक्टर का संकट समाप्त हो रहा है, हर बीतते माह के साथ स्थिति सुधर रही है : टाटा मोटर्स

Semiconductor
ANI Photo.

बालाजी ने कॉन्फ्रेंस कॉल में कहा, ‘‘जहां तक ​​​​सेमीकंडक्टर की कमी का सवाल है, हम देख रहे है कि स्थिति सामान्य होने लगी हैं। घरेलू स्तर पर विशेष रूप से, हम किसी भी महत्वपूर्ण सेमीकंडक्टर से संबंधित चुनौतियों से निपटने की योजना नहीं बना रहे हैं।’’

नयी दिल्ली| टाटा मोटर्स समूह के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) पीबी बालाजी ने बुधवार को कहा कि सेमीकंडक्टर का संकट अब धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है और हर बीतते माह के साथ स्थिति सुधर रही है। टाटा मोटर्स को जून तिमाही में 4,951 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है।

सेमीकंडक्टर की कमी और चीन में कोविड-19 प्रतिबंधों ने समूह की जगुआर लैंड रोवर की बिक्री को प्रभावित किया है। बालाजी ने कॉन्फ्रेंस कॉल में कहा, ‘‘जहां तक ​​​​सेमीकंडक्टर की कमी का सवाल है, हम देख रहे है कि स्थिति सामान्य होने लगी हैं। घरेलू स्तर पर विशेष रूप से, हम किसी भी महत्वपूर्ण सेमीकंडक्टर से संबंधित चुनौतियों से निपटने की योजना नहीं बना रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब भी बहुत चुनौतियां है लेकिन यह तीन महीने पहले की स्थिति के मुकाबले कम है। यह स्थिति भारत में है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़