ऋण चूक खुलासे पर अपने निर्देशों की समीक्षा कर सकता है सेबी

Sebi plans to revisit directive on loan default disclosure

बाजार नियामक सेबी ऋण चूक खुलासे के बारे में अपने निर्देशों की समीक्षा पर विचार कर रहा है। इससे सूचीबद्ध कंपनियों के लिए इस तरह के मामलों की यथाशीघ्र सूचना शेयर बाजारों को देना अनिवार्य हो जाएगा।

नयी दिल्ली। बाजार नियामक सेबी ऋण चूक खुलासे के बारे में अपने निर्देशों की समीक्षा पर विचार कर रहा है। इससे सूचीबद्ध कंपनियों के लिए इस तरह के मामलों की यथाशीघ्र सूचना शेयर बाजारों को देना अनिवार्य हो जाएगा। वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार नियामक विभिन्न सूचीबद्ध कंपनियों के बारे में अप्र​काशित कीमत संवेदी सूचनाओं को व्हाटसएप तथा अन्य निजी सोशल मीडिया मंचों के जरिए प्रसारित किए जाने के मामले में अपनी जांच के बारे में बोर्ड को अवगत करवा सकता है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के निदेशक मंडल की बैठक इस सप्ताह होनी है जिसमें इन मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके साथ ही बोर्ड यह भी विचार करेगा कि क्या सूचनाओं के इस तरह के प्रसारण को रोकने के लिए भेदिया कारोबार नियमों में कुछ बदलाव की जरूरत है। हाल ही में कुछ रपटों में कहा गया था कि भारतीय शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कुछ प्रमुख कंपनियों के बारे में संवेदनशील सूचनाएं व्हाटसएप समूहों के जरिए इधर उधर भेजी जा रही हैं।

सेबी  ने इस मामले में जांच शुरू की है क्योंकि उसके ​नियमों के अनुसार ऐसा करना गलत है।सेबी ने पिछले सप्ताह 30 से अधिक बाजार विश्लेषकों व डीलरों के यहां तलाशी ली तथा दस्तावेज, कंप्यूटर, मोबाइल व लैपटाप जब्त किए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़