SBI कार्ड पे की नई सर्विस शुरू, अब बिना पिन नंबर करें पेमेंट

sbi-launches-new-service-of-sbi-card-pay--now-make-payment-without-pin-number
[email protected] । Oct 17 2019 10:02AM

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि एसबीआई कार्ड पे में ग्राहक एनएफसी प्रौद्योगिकी के माध्यम से पीओएस पर भुगतान कर सकते हैं।

नयी दिल्ली। एसबीआई कार्ड ने बुधवार को मोबाइल से भुगतान करने वाली एक नयी सुविधा ‘एसबीआई कार्ड पे’ शुरू करने की घोषणा की। यह सुविधा पॉइंट ऑफ सेल्स (पीओएस) मशीनों पर कार्ड को छुए बिना मोबाइल फोन के माध्यम से भुगतान पेश करने की सुविधा देती हैं।

इसे भी पढ़ें: टॉप 10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये घटा, HDFC बैंक को सबसे ज्यादा नुकसान

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि एसबीआई कार्ड पे में ग्राहक एनएफसी प्रौद्योगिकी के माध्यम से पीओएस पर भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने मोबाइल पर बस एक टैप करना होगा और इसके लिए उन्हें पीओएस पर क्रेडिट कार्ड को स्वाइप या छूने या पिन नंबर डालने की जरूरत नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें: SBI ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में ब्रांच खोलने वाला पहला भारतीय बैंक

यह भुगतान एनएफसी (नियर फील्ड कम्युनिकेशंस) प्रौद्योगिकी से लैस पीओएस मशीनों पर ही किया जा सकेगा। एसबीआई कार्ड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरदयाल प्रसाद ने कहा कि एसबीआई कार्ड पे पर ग्राहक अपनी रोजाना की लेनदेन सीमा भी तय कर सकते हैं। अभी इस सुविधा का उपयोग कर एक बार में 2,000 रुपये तक और दिनभर में 10,000 रुपये तक का भुगतान किया जा सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़