पूंजी जुटाने की समयसीमा को बढ़ाने पर विचार करेगा एसबीआई बोर्ड

sbi-board-to-consider-raising-capital-raising-time-limit
[email protected] । Mar 18 2019 2:46PM

पिछले साल दिसंबर में बैंक के शेयरधाारकों ने अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) सहित विभिन्न तरीकों से 20,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दी थी।

नयी दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एबसीआई) के केंद्रीय बोर्ड की इसी सप्ताह बैठक होगी जिसमें बाजार से 20,000 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी जुटाने की समयसीमा को बढ़ाकर 2019-20 के वित्त वर्ष के अंत तक किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: PACL निवेशक 30 अप्रैल तक रिफंड के लिए कर सकते हैं आवेदन: SEBI

पिछले साल दिसंबर में बैंक के शेयरधाारकों ने अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) सहित विभिन्न तरीकों से 20,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दी थी। 

इसे भी पढ़ें: सेबी एमपीएस समूह की 17 संपत्तियों की नीलामी करेगी 25 फरवरी को

एबसीआई ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, ‘‘बैंक के केंद्रीय बोर्ड की बैठक 22 मार्च, 2019 को होगी। जिसमें 20,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने के लिए बोर्ड की मंजूरी की समयसीमा को बढ़ाकर 31 मार्च, 2020 किया जाएगा। बंबई शेयर बाजार में एसबीआई का शेयर 0.74 प्रतिशत के नुकसान से 295.50 रुपये पर चल रहा था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़