सैमसंग को महंगी मोबाइल श्रेणी में 65% की बाजार हिस्सेदारी प्राप्त करने की उम्मीद

samsung-hopes-to-get-65-market-share-in-expensive-mobile-category
[email protected] । Aug 20 2019 3:44PM

सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मोबाइल कारोबार के विपणन विभाग के प्रमुख रणजीवजीत सिंह ने कहा, 2018 में महंगे स्मार्टफोन की श्रेणी में मूल्य के आधार पर हमारी बाजार हिस्सेदारी 52 प्रतिशत पर थी, जो बढ़कर पहली छमाही में 63 प्रतिशत हो गयी है।

नयी दिल्ली। दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी सैमसंग ने मंगलवार को कहा कि भारत में गैलेक्सी नोट 10 और 10 प्लस को उतारे जाने के बाद वह महंगे (30,000 रुपये से ऊपर के) स्मार्टफोन की श्रेणी में मूल्य के आधार पर 65 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी हासिल करने को लेकर आश्वस्त है। कंपनी ने जीएफके के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 2019 की पहली छमाही में उसकी बाजार हिस्सेदारी 63 प्रतिशत पर रही।

इसे भी पढ़ें: सैमसंग ने Samsung Galaxy A10s किया लॉन्च, जानिए सभी फीचर्स

सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मोबाइल कारोबार के विपणन विभाग के प्रमुख रणजीवजीत सिंह ने कहा,  2018 में महंगे स्मार्टफोन की श्रेणी में मूल्य के आधार पर हमारी बाजार हिस्सेदारी 52 प्रतिशत पर थी, जो बढ़कर पहली छमाही में 63 प्रतिशत हो गयी है।

इसे भी पढ़ें: उद्योग जगत के दिग्गज अब UP में करेंगे हजारों करोड़ का निवेश

उन्होंने कहा कि कंपनी इस साल के अंत तक 65 प्रतिशत से अधिक की बाजार हिस्सेदारी प्राप्त करने को लेकर आश्वस्त है। कंपनी ने गैलेक्सी नोट 10 की कीमत 69,999 रुपये तय की है। गैलेक्सी नोट 10 प्लस की कीमत 79,999 रुपये से शुरू हो रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़