डॉलर के मुकाबले रुपया आज: रुपया 4 पैसे गिरकर 71.78 पर खुला

rupee-vs-dollar-news-today-02-december-2019
[email protected] । Dec 2 2019 12:19PM

डॉलर के मुकाबले रुपया शुरू में चार पैसे की कमजोरी के साथ 71.78 प्रति डॉलर पर खुला लेकिन कुछ समय बाद यह मजबूत हो कर 71.69 प्रति डॉलर पर चल रहा था।

मुंबई। विदेशी विनिमय बाजार में सुबह डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर चार पैसे गिर कर प्रति 71.78 पर खुली। बाद में रुपया सुधर गया। घरेलू अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर को लेकर चिंताओं और कच्चे तेल के वैश्विक बाजार में तेजी से रुपये पर दबाव बढ़ गया था। जुलाई-सितंबर 2019 की तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर घट कर 4.5 प्रतिशत पर आ गयी। यह छह साल की न्यूनतम दर है। 

वैश्विक वायदा बाजार में बेंट कच्चा तेल 1.26 प्रतिशत सुधर कर 61.26 डालर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के साझा आधार के साथ मापा जाने वाला डालर सूचकांक भी 0.04 प्रतिशत सुधर कर 98.31 पर पहुंच गया था। 

इसे भी पढ़ें: 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का सवाल ही नहीं: पूर्व आरबीआई गवर्नर

सुबह स्थानीय बाजार में 10 वर्ष की परिपक्वता वाले सरकारी बांड का ईल्ड (निवेश-प्रतिफल) 6.46 प्रतिशत चल रहा था। डॉलर के मुकाबले रुपया शुरू में चार पैसे की कमजोरी के साथ 71.78 प्रति डॉलर पर खुला लेकिन कुछ समय बाद यह मजबूत हो कर 71.69 प्रति डॉलर पर चल रहा था। शुक्रवार को विनियम दर 71.74 रुपये प्रति डालर पर बंद हुई थी। स्थानीय शेयर बाजार शुरू में तेजी पर था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़