अमेरिका-ईरान तनाव का भारत पर असर! रुपया शुरुआती कारोबार में इतने पैसे लुढ़का

rupee-slipped-20-paise-in-early-trade-amid-us-iran-tensions
[email protected] । Jan 8 2020 12:24PM

अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ईरान के हमलें से भारतीय रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 20 पैसे लुढ़क कर 72.02 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। रुपया मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 71.82 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

मुंबई। ईरान के इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के बाद पश्चिमी एशिया में तनाव बढ़ने से रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 20 पैसे लुढ़क कर 72.02 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

इसे भी पढ़ें: कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से रुपया शुरुआती कारोबार में 22 पैसे उछला

अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में गिरकर 72 रुपये प्रति डॉलर से नीचे चला गया। रुपया मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 71.82 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इसे भी पढ़ें: रुपया डॉलर के मुकाबले 31 पैसे लुढ़का, कच्चे तेल में उछाल का दिखा असर

अमेरिका-ईरान के बीच तनाव बढ़ने से कच्चे तेल की आपूर्ति बाधित होने की आशंका से ब्रेंट कच्चा वायदा 1.32 प्रतिशत बढ़कर 69.17 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। इस बीच, बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 138.60 अंक यानी 0.34 प्रतिशत गिरकर 40,730.87 अंक पर चल रहा था। शेयर बाजार के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 682.23 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

इसे विडियो को भी देखें कि कैसे कम निवेश में आप शुरू कर सकते है फायदेमंद बिजनेस 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़