अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे गिरकर 82.68 पर

Rupee falls
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

विदेशी मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक, जोखिम से बचने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के सख्त मौद्रिक नीति अपनाने की बढ़ती आशंका से डॉलर को लेकर रुझान बना हुआ है।

मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों के सुस्त रुख और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आठ पैसे गिरकर 82.68 के भाव पर आ गया। हालांकि विदेशी पूंजी का प्रवाह बने रहने से रुपये को समर्थन मिला हुआ है और इसने गिरावट को थामने का काम किया। अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.68 के भाव पर खुला जो पिछले बंद भाव के मुकाबले आठ पैसे की कमजोरी का दर्शाता है। बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.60 के भाव पर बंद हुआ था। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक, जोखिम से बचने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के सख्त मौद्रिक नीति अपनाने की बढ़ती आशंका से डॉलर को लेकर रुझान बना हुआ है।

इसे भी पढ़ें: Stock Market Updates: घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत कमजोर, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत गिरकर 103.12 पर आ गया। इसके अलावा कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती कीमतों ने भी घरेलू मुद्रा पर असर डाला। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.29 प्रतिशत बढ़कर 76.74 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। घरेलू शेयर बाजारों में कारोबार की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। बीएसई सेंसेक्स 47.47 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,738.17 अंक पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी भी 18.40 अंक यानी 0.09 प्रतिशत गिरकर 19,478.90 अंक पर आ गया। शेयर बाजारों से मिले आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 2,641.05 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़