भारतीय रिजर्व बैंक के शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा गिरा
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरूआती कारोबार में 100 अंक चढ़ने के बाद 158.94 अंक यानी 0.44 प्रतिशत गिरकर 35,650.01 अंक पर आ गया।
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड की बैठक से पहले निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने और विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के बीच वाहन, आईटी और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में कमजोरी से सोमवार को शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा गिर गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरूआती कारोबार में 100 अंक चढ़ने के बाद 158.94 अंक यानी 0.44 प्रतिशत गिरकर 35,650.01 अंक पर आ गया।
इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरूआती दौर में 44.45 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,679.95 अंक पर आ गया। शेयर कारोबारियों के मुताबिक, निवेशकों ने आरबीआई की बोर्ड बैठक से पहले सतर्क रुख अपनाया। वित्त मंत्री अरुण जेटली सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड की परंपरागत, बजट बाद बैठक को संबोधित करेंगे। इस बैठक में वित्त मंत्री अंतरिम बजट के प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डालेंगे, साथ ही राजकोषीय मजबूती की रूपरेखा के बारे में भी बताएंगे।
इसे भी पढ़े: भारत पर्यटन के क्षेत्र में विश्व में सर्वाधिक रोजगार देने वाला देश: केंद्रीय मंत्री
सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में सरकार को चालू वित्त वर्ष में किए जाने वाले अंतरिम लाभांश के भुगतान पर भी चर्चा होगी। शेयर बाजारों के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 966.43 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 853.25 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे। अन्य एशियाई बाजारों में, हांगकांग का हेंगसेंग शुरूआती कारोबार में 1.67 प्रतिशत, शंघाई कंपोजिट सूचकांक 1.79 प्रतिशत, कोस्पी 0.73 प्रतिशत और जापान का निक्केई 1.78 प्रतिशत बढ़ा। अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज शुक्रवार को 1.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ था।
अन्य न्यूज़