RBI ने रेपो रेट में की 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी, लोन लेना होगा महंगा

RBI
ANI
निधि अविनाश । Jun 8 2022 10:20AM

पिछले ही महीने रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी की थी और अब इस महीने फिर से 0.50 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है। अब रेपो रेट की नई दर 4.90 फीसदी हो गई है। इस बढ़ोतरी के चलते फिर से आपकी ईएमआई महंगी हो जाएगी।

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 4.90 प्रतिशत किया।आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध से दुनिया भर में मुद्रास्फीति बढ़ी है।

इसे भी पढ़ें: RBI की बैठक से पहले शुरुआती कारोबार में रुपया नौ पैसे चढ़ा

बता दें कि पिछले ही महीने रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी की थी और अब इस महीने फिर से 0.50 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है। अब रेपो रेट की नई दर 4.90 फीसदी हो गई है। इस बढ़ोतरी के चलते फिर से आपकी ईएमआई महंगी हो जाएगी।
क्या बढ़ेगी मंहगाई
रेपो रेट के बढ़ने से रिजर्व बैंक की तरफ से बैंकों को लोन महंगी दर मिलेंगे। बता दें कि कर्ज लेने की दरें महंगी हो जाएंगी। वहीं अगर आपको होम लोन लेना होगा तो उसकी ईएमआई में भी बढ़ोतरी हो जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़