रिजर्व बैंक ने बैंकों को ‘आगाह’ नहीं किया है: शक्तिकांत दास
[email protected] । Dec 13 2019 6:11PM
भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को कहा कि उसने बैंकों को ‘आगाह’ नहीं किया है। दास ने संवाददाताओं से कहा, कि मीडिया के एक वर्ग ने ऐसी खबर दी है लेकिन बैंकों को आगाह करने जैसा कुछ नहीं है। हमने कहा है कि बैंकों को नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।
भुवनेश्वर। भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को कहा कि उसने बैंकों को ‘आगाह’ नहीं किया है, जैसा कि मीडिया के एक वर्ग ने बताया है, लेकिन उनसे कहा गया है कि नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहें।
इसे भी पढ़ें: घरेलू विमानन कंपनियों को हो सकता है कुल 4,200 करोड़ से अधिक का घाटा
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास केंद्रीय बोर्ड की बैठक में भाग लेने भुवनेश्वर आए थे। उन्होंने राज्य की राजधानी में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी मुलाकात की। दास ने संवाददाताओं से कहा, कि मीडिया के एक वर्ग ने ऐसी खबर दी है लेकिन बैंकों को आगाह करने जैसा कुछ नहीं है। हमने कहा है कि बैंकों को नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़