इस सप्ताह भुगतान बैंकों के प्रमुखों से मिलेंगे रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास
अभी तक सात भुगतान बैंक परिचालन शुरू कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि देश में फिनटेक को बढ़ावा देने के मद्देनजर रिजर्व बैंक की निगरानी में छोटी कंपनियों को नवोन्मेष (रेग्यूलेटरी सैंडबॉक्स) की सुविधा देने को लेकर अगले दो महीने में दिशानिर्देश जारी किये जाएंगे।
नयी दिल्ली। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को कहा कि वह भुगतान बैंकों की दिक्कतों एवं उनकी समस्याओं को समझने के लिये इस सप्ताह उनके प्रमुखों से मुलाकात करेंगे।
इसे भी पढ़ें: शक्तिकांत दास ने बैंक अधिकारियों पूछा, कर्ज क्यों नहीं किया जा रहा सस्ता
अभी तक सात भुगतान बैंक परिचालन शुरू कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि देश में फिनटेक को बढ़ावा देने के मद्देनजर रिजर्व बैंक की निगरानी में छोटी कंपनियों को नवोन्मेष (रेग्यूलेटरी सैंडबॉक्स) की सुविधा देने को लेकर अगले दो महीने में दिशानिर्देश जारी किये जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने की विदेशी निवेशकों के साथ बैठक
सैंडबॉक्स तरीका एक ऐसा माध्यम है जो किसी नयी प्रौद्योगिकी या प्रणाली को अमल में लाने से पहले प्रयोग करने और सीखने की सहूलियत देता है।
#RBI Governor #ShaktikantaDas will meet #financialtechnology (#Fintech ) companies this week to understand the issues affecting the growth of the sector and will issue guidelines on the regulatory "sandbox" for the sector in the next two months, Das said on March 25.
— IANS Tweets (@ians_india) March 25, 2019
Photo: IANS pic.twitter.com/inOay8G6Mi
अन्य न्यूज़