रिजर्व बैंक गवर्नर की अगले सप्ताह एमएसएमई, एनबीएफसी के साथ बैठक
रिजर्व बैंक बोर्ड की 19 नवंबर, 2018 को हुई महत्वपूर्ण बैठक में एमएसएमई की दबाव वाली मानक संपत्तियों की पुनर्गठन योजना की समीक्षा का सुझाव दिया गया था। गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों तथा आवास वित्त कंपनियों में नकदी संकट उस समय उभरकर सामने आया
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास अगले सप्ताह सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) तथा गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। एक दिन पहले ही केंद्रीय बैंक ने एमएसएमई क्षेत्र के लिए एकबारगी ऋण पुनर्गठन की सुविधा की घोषणा की है।
दास ने ट्वीट कर बताया, ‘‘अगले सप्ताह एमएसएमई संघों तथा एनबीएफसी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने जा रहा हूं।’’
Will hold meetings with MSME associations and representatives of NBFCs next week.
— Shaktikanta Das (@DasShaktikanta) January 2, 2019
रिजर्व बैंक बोर्ड की 19 नवंबर, 2018 को हुई महत्वपूर्ण बैठक में एमएसएमई की दबाव वाली मानक संपत्तियों की पुनर्गठन योजना की समीक्षा का सुझाव दिया गया था। गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों तथा आवास वित्त कंपनियों में नकदी संकट उस समय उभरकर सामने आया जबकि आईएलएंडएफएस कई कर्ज देनदारियों का समय पर भुगतान नहीं कर पाया।
Reserve Bank (@RBI) Governor #ShaktikantaDas said that he will meet representatives of #MSMEs and non-banking financial companies (#NBFC) next week.https://t.co/4zECuZMw2x
— moneycontrol (@moneycontrolcom) January 2, 2019
यह देश के सबसे बड़े गैर- बैंकिंग वित्तीय संस्थानों में से एक है। सरकार ने आईएलएंडएफएस के निदेशक मंडल को भंग कर नया बोर्ड नियुक्त कर दिया है। कर्ज के बोझ से दबी कंपनी ने पहले ही अपनी कई संपत्तियों के मौद्रिकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
अन्य न्यूज़