Lockdown हटने से इन चुनिंदा सेक्टरों को मिलेगी राहत, पढ़े ये लेटेस्ट अपडेट
बात करे ऑटोमोबाइल सेक्टर, रियल स्टेट जैसे सेक्टरों की तो उसमे भी लॉकडाउन की वजह से सुस्ती देखी जा रही है। वहीं फिच रेटिंग्स ने शुक्रवार को कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2020-21 में आर्थिक सुधारों के बाद यानी तीन दशक के निचले स्तर पर आ सकती है।
नई दिल्ली। देश और पूरी दुनिया में अभी सिर्फ कोरोना वायरस की ही चर्चा हो रही है। तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस आज पूरी दुनिया में तबाही मचा रहा है। गौरतलब है कि भारत में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार ने 21 दिनों के लॉकडाउन को लागू किया था। जैसे -जैसे समय बीत रहा है लोगों के अंदर एक सवाल भी चल रहा है कि क्या यह लॉकडाउन और दिनों के लिए तो नहीं बढ़ेगा? एक खबर के मुताबिक कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने बताया कि 21 दिनों की लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की सरकार की कोई ऐसी योजना नहीं है। बता दे कि जब से यह लॉकडाउन जारी हुआ है तब से कई चुनिंदा सेक्टर भी बंद हो गए जिससे भारत की अर्थव्यवस्था की कमर टूट गई है। न कोई उत्पाद है और न ही कोई मांग। कच्चे तेलों की मांग में भी गिरावट देखी जा रही है। बात करे ऑटोमोबाइल सेक्टर, रियल स्टेट जैसे सेक्टरों की तो उसमे भी लॉकडाउन की वजह से सुस्ती देखी जा रही है। वहीं फिच रेटिंग्स ने शुक्रवार को कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2020-21 में आर्थिक सुधारों के बाद यानी तीन दशक के निचले स्तर पर आ सकती है। फिच ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण आ रहे अवरोधों के चलते 2020-21 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर महज दो प्रतिशत रह सकती है।
इसे भी पढ़ें: PM मोदी की अपील के बाद क्यों अचानक बाजार में बढ़ी मोमबत्ती की मांग
पहले किन चुनिंदा सेक्टरों से लॉकडाउन हटेगा?
सरकार के लॉकडाउन को और आगे न बढ़ाने से कुछ सेक्टरों को काफी राहत मिलेगी। बता दे कि भारतीय रेलवे और निजी एयरलाइंस कंपनियों ने 15 अप्रैल के बाद के लिए टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। आपको बता दे कि भारतीय रेलवे को 15 अप्रैल के बाद की टिकट बुकिंग करने के लिए काफी लोगों की कॉल आ रही है। इस वजह से भारतीय रेल ने 14 अप्रैल के बाद की टिकट बुकिंग करना शुरू कर दिया है। लॉकडाउन से बंद हो रखी ट्रैवल एजेंट्स कंपनियों को भी रेलवे बुकिंग को लेकर काफी सवाल पूछे जा रहे है। 15 अप्रैल से करीब 80 प्रतिशत ट्रेनों के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलने की संभावना है जिनमें राजधानी, शताब्दी, दुरंतो ट्रेनें शामिल हैं। स्थानीय ट्रेनों की सेवाएं भी चालू हो सकती हैं। वहीं बात करे एयरलाइंस सेक्टर की तो इनकी भी बुकिंग 15 अप्रैल से शुरू कर दी जाएगी। यह एयरलाइंस होंगे- स्पाइसजेट, इंडिगो और गोएयर। इन एयरलाइंस की बुकिंग घरेलू यात्रा के लिए 15 अप्रैल से ऑनलाइन शुरू हो जाएंगे। फिलहाल, इन सबको लेकर एयरलाइंस की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है।
इसे भी पढ़ें: जानें कल रात को कितने बजे से गुल होगी घरों की बिजली
भारत में कोरोना वायरस से 50 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है और 2,000 से अधिक संक्रमित हैं। एडीबी की मुख्य अर्थशास्त्री यासुयाकी स्वादा ने कहा कि कोविड-19 महामारी से वैश्विक वृद्धि प्रभावित हुई है और भारत भी इससे अछूता नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत की व्यापक आर्थिक बुनियाद मजबूत है, और एडीबी को उम्मीद है कि अगले वित्त वर्ष के दौरान अर्थव्यवस्था में जोरदार सुधार होगा।
अन्य न्यूज़