रिलायंस- सऊदी अरामको सौदा मार्च अंत तक शयद ही सम्पन्न हो सके: RIL CFO

reliance-saudi-aramco-deal-to-be-completed-by-march-end-ril-cfo
[email protected] । Jan 18 2020 12:48PM

आरआईएल के मुख्य वित्त अधिकारी वी श्रीकांत ने कंपनी के तिमाही वित्तीय नतीजों की घोषणा के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह सौदा 31 मार्च तक सम्पन्न होने वाला नहीं है। यह बड़ा करार है। इसमें लेन देन एक देश से दूसरे देश में फैला हैऔर जटिलहै।

मुंबई। रिलायंस इंस्ट्रीज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि सऊदी अरामको को तेल शोधन और पेट्रोरसायन कारोबार की हिस्सेदारी बेचना का सौदा इस साल मार्च के अंत तक शयद ही सम्पन्न किया जा सके। आरआईएल ने सऊदी अरब की कंपनी को 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा गत अगस्त में की थी। यह करार 15 अरब डालर का बताया गया है।

इसे भी पढ़ें: अमेजन 2025 तक भारत में देगी 10 लाख नौकरियां, इन सेक्टर में मिलेगी जॉब

आरआईएल के मुख्य वित्त अधिकारी वी श्रीकांत ने कंपनी के तिमाही वित्तीय नतीजों की घोषणा के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह सौदा 31 मार्च तक सम्पन्न होने वाला नहीं है। यह बड़ा करार है। इसमें लेन देन एक देश से दूसरे देश में फैला हैऔर जटिलहै। इस लिए समय सीमा को लेकर हमें व्यावहारिक होना पड़ेगा।’’ पर उन्होंने कहा कि सौदे को सम्मन्न करने की दिशा में प्रगति अच्छी है और दोनों ओर की टीमें लगी हुई हैं।

इसे भी पढ़ें: UN ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 5.7% किया

RSS के प्रमुख मोहन भागवत ने दिल्ली में मेडी डायलिसिस सेंटर का किया उद्घाटन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़