रिलायंस जियो ने पेश किया सबसे सस्ता प्लान, Offer जानने के लिए क्लिक करें

reliance-jio-introduced-the-cheapest-plan-click-to-know-the-offer
[email protected] । Oct 25 2019 5:37PM

कंपनी ने कहा है कि जियोफोन के नए प्लान उपभोक्ताओं को सरलता से समझ आने वाले प्लान हैं। अनलिमिटिड वॉयस और डेटा के लिए रिलायंस जियो ने एक 75 रुपये वाला प्लान पेश किया है।

नयी दिल्ली। रिलायंस जियो ने शुक्रवार को अपने जियोफोन वाले ग्राहकों के लिए भी अब ऑल-इन-वन प्लान की घोषणा की हैजिस में डेटा के साथ रिलायंस जियो ने आईयूसी कॉलिंग को भी बंडल किया है। इससे पहले कंपनी ने आईयूसी पर घमासान के बीच अपने स्मार्टफोन वाले ग्राहकों के लिए भी इसी प्रकार के ऑल-इन-वन प्लान कुछ दिन पहले ही शुरू किए थे। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा,  कि हमने जियोफोन की बुकिंग अक्टूबर 2017 में शुरू की थी। दो साल में इसके ग्राहकों की संख्या सात करोड़ के ऊपर हो गयी है। नया प्लान उनकी सुविधा के लिए पेश किया गया है। पर हमारे पुराने प्लान भी जारी रहेंगे।’

इसे भी पढ़ें: धनतेरस में सोना खरीदने का सोच रहे है तो जान ले सोने का भाव

कंपनी ने कहा है कि जियोफोन के नए प्लान उपभोक्ताओं को सरलता से समझ आने वाले प्लान हैं। अनलिमिटिड वॉयस और डेटा के लिए रिलायंस जियो ने एक 75 रुपये वाला प्लान पेश किया है। इस प्लान में 500 मिनट आईयूसी कॉलिंग के साथ 3 जीबी डेटा मिलेगा। जियो से जियो की कॉलिंग पहले की तरह ही नि:शुल्क रहेगी।

इसे भी पढ़ें: शेयर बाजारों में रही आज मामूली गिरावट, इन्फोसिस का शेयर दो प्रतिशत टूटा

इसके अलावा जियोफोन ग्राहकों के लिए खासतौर पर बने तीन और ऑल-इन-वन प्लान भी पेश किए गए हैं। जिनकी कीमत 125 रुपये, 155 रुपये और 185 रुपये है। सभी प्लांस में जियो से जियो कॉलिंग तो फ्री रहेगी ही, साथ ही 500 मिनट आईयूसी कॉलिंग भी मिलेगी। सभी प्लान की अवधि 28 दिन की है। कंपनी ने कहा कि ग्राहक मात्र 30 रुपये अतिरिक्त देकर अपने डेटा को दोगुना कर सकते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़