रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने IPO की योजना छोड़ी; कंपनी ने वापस लिए दस्तावेज
रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने सेबी के पास आईपीओ के दस्तावेज अक्टूबर 2017 में जमा कराए थे, जिस पर उसे नवंबर 2017 में नियामक की मंजूरी मिल गई थी। हालांकि, शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव और आईपीओ को लेकर निवेशकों की कम उत्सुकता को देखते हुए कंपनी को आईपीओ पेश करने की योजना से पीछे हटना पड़ा था।
नयी दिल्ली। अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलांयस जनरल इंश्योरेंस ने बाजार में शेयरों की आरंभिक बिक्री की पेशकश के जरिए प्रथम सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का प्रस्ताव वापस लेने का फैसला किया है। कंपनी ने इस आईपीओ के तहत 200 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने और रिलायंस कैपिटल के 7,94,89,821 शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव किया गया था।
इसे भी पढ़ें: रिलायंस जियो ने पेश किया सबसे सस्ता प्लान, Offer जानने के लिए क्लिक करें
इस निर्गम के प्रधान प्रबंधक मोतीलाल ओसवाल इन्वेंसटमेंट एडवाइजर्स की ओर से शेयर बाजार नियामक सेबी को प्रस्तावित आईपीओ के लिए आठ फरवरी को दस्तावेजों का मसौदा दिया गया था। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के मुताबिक निर्गम के प्रधान प्रबंधक ने इस आईपीओ के प्रस्तावों का मसौदा वापस ले लिया है।
इसे भी पढ़ें: डिजिटल सेवा प्लेटफॉर्मों के लिए अलग अनुषंगी बनाएगी रिलायंस इंडस्ट्रीज
योजना में इस बदलाव का कारण नहीं बताया गया है। रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने सेबी के पास आईपीओ के दस्तावेज अक्टूबर 2017 में जमा कराए थे, जिस पर उसे नवंबर 2017 में नियामक की मंजूरी मिल गई थी। हालांकि, शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव और आईपीओ को लेकर निवेशकों की कम उत्सुकता को देखते हुए कंपनी को आईपीओ पेश करने की योजना से पीछे हटना पड़ा था।
अन्य न्यूज़