9 लाख करोड़ के बाजार पूंजीकरण वाली पहली भारतीय कंपनी बनी रिलायंस

reliance-becomes-the-first-indian-company-to-have-a-market-capitalization-of-9-lakh-crores
[email protected] । Oct 18 2019 6:25PM

अगस्त, 2018 में रिलायंस इंडस्ट्रीज आठ लाख करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण पार करने वाली पहली घरेलू कंपनी बनी थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद 7,71,996.87 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ टीसीएस दूसरे स्थान पर रही।

नयी दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज दिन में कारोबार के दौरान नौ लाख करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है। बंबई शेयर बाजार में शुक्रवार को दिन में कारोबार के दौरान कंपनी का बाजार पूंजीकरण 9,05,214 पर पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें: Jio ने दूसरी दूरसंचार कंपनियां पर लगाया आरोप, कहा- ग्राहकों से वसूल रही छिपा हुआ शुल्क

हालांकि, दिन में कारोबार बंद होने के समय कंपनी का बाजार पूंजीकरण 8,97,179.47 करोड़ रुपये रह गया। वित्तीय परिणामों की घोषणा से पहले देश की सबसे मूल्यवान कंपनी का शेयर 1.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,415.30 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान एक समय कंपनी का शेयर 2.28 प्रतिशत बढ़कर 1,428 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। 

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 8 का बाजार पूंजीकरण 80,943 करोड़ रुपये बढ़ा

अगस्त, 2018 में रिलायंस इंडस्ट्रीज आठ लाख करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण पार करने वाली पहली घरेलू कंपनी बनी थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद 7,71,996.87 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ टीसीएस दूसरे स्थान पर रही। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष दस कंपनियों की सूची मेंएचडीएफसी बैंक (6,72,466.30करोड़ रुपये), हिंदुस्तान यूनिलीवर (4,55,952.72 करोड़ रुपये) एचडीएफसी (3,61,801.97 करोड़ रुपये), इन्फोसिस (3,29,751.88 करोड़ रुपये), कोटक महिंद्रा बैंक (3,08,708.32 करोड़ रुपये), आईटीसी (3,02,861.98 करोड़ रुपये), आईसीआईसीआई बैंक (2,82,783.39 करोड़ रुपये) और बजाज फाइनेंस (2,39,947.60 करोड़ रुपये) का स्थान रहा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़