RBI करेगा 75,000 करोड़ के लिए ओवरनाइट वीआरआर की नीलामी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 24 2022 3:13PM
आरबीआई सोमवार को 75,000 करोड़ रुपये के लिए ओवरनाइट वीआरआर की नीलामी करेगा।आरबीआई ने 20 जनवरी को 50,000 करोड़ रुपये के लिए वीआरआर नीलामी की थी। केंद्रीय बैंक ने कहा कि वह अर्थव्यवस्था के उत्पादक क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त नकदी बनाए रखते हुए नकदी को पुनर्संतुलित करना जारी रखेगा।
मुंबई।भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को कहा कि वह आज तरलता समायोजन सुविधा (एलएएफ) के तहत 75,000 रुपये की राशि के लिए ओवरनाइट वैरिएबल रेपो रेट (वीआरआर) नीलामी करेगा। केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि रिवर्सल की तारीख 25 जनवरी 2022 है।
इसे भी पढ़ें: अमीरी की चाहत में गया निवेशकों का पैसा, Bitcoin में आई 50% की गिरावट
आरबीआई ने 20 जनवरी को 50,000 करोड़ रुपये के लिए वीआरआर नीलामी की थी। केंद्रीय बैंक ने कहा कि वह अर्थव्यवस्था के उत्पादक क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त नकदी बनाए रखते हुए नकदी को पुनर्संतुलित करना जारी रखेगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़