RBI ने बैंकिंग प्रणाली के बेहतर नियमन के लिये विभागों का पुनर्गठन किया
रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि रिजर्व बैंक ने आज (शुक्रवार को) अपने नियामकीय तथा निगरानी विभागों को पुनर्गठित कर दिया। उसने कहा कि पुनर्गठन एक नवंबर से प्रभावी हो गया है।
मुंबई। रिजर्व बैंक ने बैंकिंग प्रणाली के संभावित जोखिमों से अधिक प्रभावी तरीके से निपटने के लिये अपने निगरानी तथा नियामकीय कार्यों का शुक्रवार को अलग अलग एकीकृत किए दो विभागों में बांटा। केंद्रीय बैंक को इस समय आलोचना झेलनी पड़ रही है कि वह बैंकों में घोटाले नहीं रोक पा रहा है। इन आलोचनाओं के बीच आरबीआई के इन दो महत्वपूर्ण कार्यों की वर्तमान व्यवस्था में बदलाव किया है।
इसे भी पढ़ें: RBI ने लगाया बंधन बैंक पर 1 करोड़ का जुर्माना, इन 2 और बैंकों पर छाया संकट
अभी तक बैंकिंग, गैर बैंकिंग कंपनियों और सहकारी बैंकों की निगरानी के लिए अलग अलग विभाग थे। इन्हें एक विभाग में एकीकृत कर दिया गया है। इसी तरह इन क्षेत्रों के विनियमन के लिए भी तीन अलग अलग विभाग थे जिन्हें एक विभाग में एकीकृत किया गया है। रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि रिजर्व बैंक ने आज (शुक्रवार को) अपने नियामकीय तथा निगरानी विभागों को पुनर्गठित कर दिया। उसने कहा कि पुनर्गठन एक नवंबर से प्रभावी हो गया है। रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड ने 21 मई को हुई बैठक में निगरानी तथा नियामकीय कार्यों के लिये अलग काडर बनाने की मंजूरी दी थी।
अन्य न्यूज़