माकपा ने केंद्रीय बैंक के नए गवर्नर पर कहा, RBI बनने जा रहा इतिहास

rbi-is-going-to-be-history-says-cpim-as-central-bank-gets-new-governor
[email protected] । Dec 14 2018 8:39AM

शक्तिकांत दास के RBI के नए गवर्नर चुने जाने के बाद माकपा ने कहा कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने देश के केंद्रीय बैंक को अपने नियंत्रण में लेने की कोशिश की है।

नयी दिल्ली। शक्तिकांत दास को आरबीआई का नया गवर्नर नियुक्त किये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने बृहस्पतिवार को कहा कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने देश के केंद्रीय बैंक को अपने नियंत्रण में लेने की कोशिश की है। लोकसभा में माकपा के उपनेता मोहम्मद सलीम ने आरोप लगाया कि सरकार ने आरबीआई बोर्ड में केवल उन लोगों को नियुक्त किया है जिनका संघ से संबंध है। उनका इशारा भाजपा के वैचारिक संगठन आरएसएस की ओर था।

इसे भी पढ़ें: RBI के नये गवर्नर शक्तिकांत दास का नार्थ ब्लाक से मिंट स्ट्रीट तक का सफर

सलीम ने संवाददाताओं से कहा, ‘आरबीआई की स्वतंत्रता दांव पर है। आरबीआई इतिहास बनने जा रहा है। नोटों पर अब मोदी के दस्तखत होंगे।’ उन्होंने कहा कि आरबीआई की स्वतंत्रता देश की वित्तीय प्रणाली की मूल ताकत है। सलीम ने कहा कि आर्थिक रूप से निरक्षर संघियों को इस केंद्रीय बैंक के बोर्ड में नियुक्त किया गया है। इस केंद्रीय बैंक के शासन और स्वायत्तता से जुड़े मुद्दों पर सरकार के साथ कथित टकराव के बीच उर्जित पटेल ने अचानक मंगलवार को आरबीआई गवर्नर पद से इस्तीफा दे दिया था। पूर्व आर्थिक मामले सचिव शक्तिकांत दास ने बुधवार को आरबीआई के नये गवर्नर के रूप में पदभार संभाला। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़