तिमाही नतीजों, वैश्विक रुख से तय होगी बाजार की दिशा

quarterly-results-global-direction-will-determine-market-direction
[email protected] । Jan 6 2019 1:10PM

विश्लेषकों ने कहा कि रुपये के उतार-चढ़ाव के अलावा कच्चे तेल की कीमतें तथा विदेशी निवेशकों के निवेश का रुख भी कारोबार की धारणा को प्रभावित करेगा।

 नयी दिल्ली। टीसीएस और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों, रुपये के उतार-चढ़ाव तथा अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता से जुड़े घटनाक्रमों से इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय होगी। इसके अलावा निवेशकों की निगाहें मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन के वृहद आर्थिक आंकड़ों पर भी रहेंगी। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बाजार की निगाह अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता तथा कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजों पर रहेगी।’’ 

इस सप्ताह आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों टीसीएस और इन्फोसिस से तिमाही नतीजों के सीजन की शुरुआत होगी। एपिक रिसर्च के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मुस्तफा नदीम ने कहा कि इस सप्ताह बाजार को जीएसटी परिषद की बैठक से भी दिशा मिलेगी। इस बैठक में कुछ और वस्तुओं पर कर की दर घटाई जा सकती है। जीएसटी परिषद की बैठक 10 जनवरी को होनी है। नदीम ने कहा, ‘‘इसके अलावा टीसीएस, इन्फोसिस और इंडसइंड बैंक के नतीजे भी बाजार को दिशा देंगे।’’ 

यह भी पढ़ें: शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 38,153 करोड़ रुपये घटा

विश्लेषकों ने कहा कि रुपये के उतार-चढ़ाव के अलावा कच्चे तेल की कीमतें तथा विदेशी निवेशकों के निवेश का रुख भी कारोबार की धारणा को प्रभावित करेगा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्रमुख (पीसीजी और कैपिटल मार्केट्स समूह) वी के शर्मा ने कहा कि आर्थिक मोर्चे पर औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों पर भी निवेशकों की निगाह होगी। चीन ने अमेरिका से नये सिरे से व्यापार वार्ता की घोषणा की है। इससे शुक्रवार को वैश्विक बाजारों में तेजी आई। अमेरिका का एक सरकारी प्रतिनिधिमंडल इसी सप्ताह चीन जाएगा, जिसमें दोनों पक्षों की आमने-सामने बैठक होगी। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 381.62 अंक या 1.05 प्रतिशत नुकसान में रहा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़