पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख वित्त आयोग में शामिल करने का मांग दोहराई

Puducherry Chief Minister
ANI

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से केंद्र शासित प्रदेश को 16वें वित्त आयोग के नियम एवं शर्तों (टीओआर) में शामिल करने का आग्रह किया है। वित्त आयोग का गठन इस साल होना है।

पुडुचेरी। पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से केंद्र शासित प्रदेश को 16वें वित्त आयोग के नियम एवं शर्तों (टीओआर) में शामिल करने का आग्रह किया है। वित्त आयोग का गठन इस साल होना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में रंगासामी ने पुडुचेरी को ‘पूंजी निवेश के लिये राज्यों को वित्तीय सहायता’ योजना या पूंजीगत बुनियादी सुविधाओं के निर्माण के लिए विशेष अनुदान पैकेज में शामिल करने की बात कही है। इसके लिए केंद्र से 2,328 करोड़ रुपये की धनराशि मांगी गई है।

इसे भी पढ़ें: Yatharth Hospital ने आईपीओ-पूर्व शेयर आवंटन से 120 करोड़ रुपये जुटाए

पत्र की प्रति शुक्रवार को सार्वजनिक की गई। विशेष पैकेज हवाई अड्डे के विस्तार (425 करोड़ रुपये), एकीकृत विधानसभा परिसर के निर्माण (420 करोड़ रुपये), स्वास्थ्य क्षेत्र में बुनियादी ढांचे में सुधार (500 करोड़ रुपये), राज्य चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना (500 करोड़ रुपये) और एक राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (483 करोड़ रुपये) स्थापित करने से संबंधित है। मुख्यमंत्री ने बताया कि पुडुचेरी को वित्त आयोग में नियम एवं शर्तों में जगह नहीं मिली है और इसलिए पूर्व में वित्त आयोग की सिफारिश के आधार पर केंद्रीय करों में हिस्सेदारी नहीं मिली है।

इसे भी पढ़ें: भारत, तंजानिया के बीच स्थानीय मुद्राओं में सौदों का निपटान शुरूः जयशंकर

उन्होंने कहा, “पुडुचेरी प्रशासन हमेशा से भारत सरकार से अनुरोध करता रहा है कि ‘राज्य’ शब्द के संबंध में संविधान के अनुच्छेद 280(3) में उपयुक्त संशोधन करके पुडुचेरी को केंद्रीय वित्त आयोग के टीओआर में शामिल किया जाए या इसका विशेष संदर्भ दिया जाए...।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने जल्द ही 16वें वित्त आयोग का गठन करने का प्रस्ताव दिया है। ऐसे में प्रस्तावित वित्त आयोग में पुडुचेरी को शामिल करने के लिए नए सिरे से अनुरोध करने का यह सही समय है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़