कोयले की कमी से देश के 12 राज्यों में बिजली संकट, जानिए इसमें कहीं आपका शहर तो नहीं शामिल

coal
Google common license

नितिन राउत ने बताया कि कोयले की कमी से देश के 12 राज्यों में बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस सूक्ष्म स्तर की योजना के कारण पिछले पांच से छह दिनों से महाराष्ट्र में कोई लोड-शेडिंग नहीं हुई और बिजली की कमी 15 प्रतिशत दर्ज की गयी।

मुंबई। महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने मंगलवार को कहा कि कोयले की कमी के कारण देश के 12 राज्यों को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है जबकि उनका विभाग राज्य में बिजली की कमी को दूर करने के लिए सूक्ष्म स्तर की योजना के साथ काम कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: IMF प्रमुख से मिलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, श्रीलंका की आर्थिक स्थिति पर हुई चर्चा

राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस सूक्ष्म स्तर की योजना के कारण पिछले पांच से छह दिनों से महाराष्ट्र में कोई लोड-शेडिंग (मांग बढ़ने पर बिजली में होने वाली कटौती) नहीं हुई और बिजली की कमी 15 प्रतिशत दर्ज की गयी। उन्होंने कहा कि राज्य द्वारा संचालित महाजेनको ने आठ हजार मेगावाट बिजली पैदा करने का लक्ष्य रखा है, जबकि तटीय क्षेत्र में ताप विद्युत संयंत्र आयातित कोयले पर चलते हैं। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में कोयले के आयात पर लगा प्रतिबंध हटाया है। महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री ने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने एक लाख मीट्रिक टन कोयले के आयात के लिए निविदाएं जारी की हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़