PNB हाउसिंग में हिस्सेदारी बेचकर 1851 करोड़ जुटाएगा पंजाब नेशनल बैंक

pnb-will-raise-1851-crores-by-selling-stake-in-housing-punjab-national-bank
[email protected] । Mar 29 2019 3:53PM

इससे 925.80 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसी प्रकार, पीएनबी ने वर्दे पार्टनर्स को भी 1,08,91,733 इक्विटी शेयर बेचने के लिए समझौता किया है। इससे भी 925.80 करोड़ रुपये आएंगे।

नयी दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने कहा कि वह पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में अपनी कुछ हिस्सेदारी निजी इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक समूह और वैकल्पिक निवेश फर्म वर्दे पार्टनर्स को बेचेगी। यह सौदा 1,851.6 करोड़ रुपये में होगा। बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पीएनबी ने इस संबंध में शुक्रवार को समझौते किए। समझौते के तहत , पंजाब नेशनल बैंक , पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (पीएनबीएचएफ) में अपने 1,08,91,733 इक्विटी शेयर जनरल अटलांटिक समूह को 850 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचेगी।

इसे भी पढ़ें: स्विफ्ट नियमों के उल्लंघन को लेकर पीएनबी पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना

इससे 925.80 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसी प्रकार, पीएनबी ने वर्दे पार्टनर्स को भी 1,08,91,733 इक्विटी शेयर बेचने के लिए समझौता किया है। इससे भी 925.80 करोड़ रुपये आएंगे।

इसे भी पढ़ें: PNB Metlife की हिस्सेदारी 185 करोड़ रुपये में बेचेगा जम्मू एंड कश्मीर बैंक

पीएनबी ने कहा कि इस सौदे के बाद भी वह पीएनबी हाउसिंग की प्रवर्तक और रणनीतिक शेयरधारक बनी रहेगी। दिसंबर 2018 के अंत में, पीएनबी के पास पीएनबी हाउसिंग में 32.79 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़