2022 तक किसानों की आय दोगुना करने में मदद करेगा PNB

pnb-to-help-farmers-double-their-income-by-2022
[email protected] । Sep 6 2019 11:18AM

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने अधिकारियों को वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए काम करने और योगदान देने को कहा है। पीएनबी के प्रबंध निदेशक सुनील मेहता ने दो दिवसीय कृषि सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक ने अपने कृषि अधिकारियों को अपने क्षेत्रों के किसानों की जरुरतों को समझने के लिए उनके संपर्क में रहने को कहा है।

नयी दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने अधिकारियों को वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए काम करने और योगदान देने को कहा है। पीएनबी के प्रबंध निदेशक सुनील मेहता ने दो दिवसीय कृषि सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक ने अपने कृषि अधिकारियों को अपने क्षेत्रों के किसानों की जरुरतों को समझने के लिए उनके संपर्क में रहने को कहा है।

इसे भी पढ़ें: OBC और यूनाइटेड बैंक के विलय पर बोर्ड जल्द करेगा विचार: PNB

किसानों को समय पर कृषि ऋण उपलब्ध कराने और उन्हें कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए आधुनिक तकनीक अपनाने की सलाह देने को कहा है।

इसे भी पढ़ें: बैंकों को 5000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था को लेकर संदेह- सुनील मेहता

बैंक ने एक बयान में कहा कि आय के अतिरिक्त स्रोत बनाने और वर्ष 2022 तक उनकी आय को दोगुना करने में उनकी मदद करने के लिए, ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में किसानों को बुनियादी ढांचों के निर्माण के मकसद से कृषि में निवेश ऋण बढ़ाने की आवश्यकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़