पेट्रोल-डीजल की कीमतें फिर बढ़ीं , पेट्रोल 70 रुपये और डीजल 64 रुपये के पार
रविवार को पेट्रोल 49 पैसे और डीजल 59 पैसे महंगा हुआ था। नए साल में राजधानी में पेट्रोल एक रुपये 84 पैसे और डीजल दो रुपये दो पैसे बढ़ चुका है। मुंबई में पेट्रोल और डीजल के भाव 75.77 और 67.18 रुपये लीटर पर पहुंच गये हैं।
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें लगातार पांचवें दिन बढ़ोतरी के साथ सोमवार को फिर 70 रुपये प्रति लीटर के ऊपर पहुंच गईं। इसी तरह डीजल की दर भी 64 रुपये के पार हो गई है। पेट्रोलियम उत्पादों का खुदरा कारोबार करने वाली सरकारी कंपनियों ने लागत बढ़ने के कारण सोमवार को पेट्रोल के भाव में 38 पैसे और डीजल में 49 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। दिल्ली में पेट्रोल 70.13 रुपये और डीजल 64.18 प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है। पेट्रोलियम ईंधन लगातार पांचवें दिन महंगा हुआ है। नए साल में इनकी कीमतों में यह छठी वृद्धि है।
इसे भी पढ़ें- कामकाज बंदी के चलते गर्त में पहुंची अमेरिकी अर्थव्यवस्था
रविवार को पेट्रोल 49 पैसे और डीजल 59 पैसे महंगा हुआ था। नए साल में राजधानी में पेट्रोल एक रुपये 84 पैसे और डीजल दो रुपये दो पैसे बढ़ चुका है। मुंबई में पेट्रोल और डीजल के भाव 75.77 और 67.18 रुपये लीटर पर पहुंच गये हैं।
इसे भी पढ़ें- केन्द्र सरकार कानून बनाकर रोकेगी संपत्ति की फर्जी खरीद फरोख्त
#FuelPriceHike | Petrol price increased by 37-40 paise & diesel prices increased by 49-53 paise across 4 major cities; Petrol prices in Delhi cross Rs 70/litre again pic.twitter.com/YfI9rXkxCz
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) January 14, 2019
इससे पहले गत 18 अक्टूबर के बाद पेट्रोलियम कीमतों में गिरावट का एक लम्बा सिलसिला देखा गया था और कुल मिलाकर पेट्रोल 14.54 रुपये तथा डीजल 13.53 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था। इस क्रम में पेट्राल और डीजल राजधानी में क्रमश: 68.29 रुपये और 62.16 रुपये प्रति लीटर पर आ गया था।
Zimbabweans rage as Mnangagwa lifts petrol price to over R46/litrehttps://t.co/awo9Qlht6O pic.twitter.com/uMvBumnp3O
— Business Day (@BDliveSA) January 14, 2019
अन्य न्यूज़