पेटीएम ने शीर्ष एमबीए कॉलेजों से 145 छात्र-छात्राओं को नियुक्त किया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 10 2022 8:11AM
पेटीएम के उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव ने बताया कि ये नियुक्तियां मध्यम प्रबंधक स्तर के लिए की गई हैं। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उसने आईआईएम अहमदाबाद से इस साल 20 छात्रों को नौकरी की पेशकश दी है।
नयी दिल्ली| डिजिटल वित्तीय सेवा कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के स्वामित्व वाली पेटीएम ने देश के शीर्ष प्रबंधन कॉलेजों से 145 छात्र-छात्राओं की नियुक्ति की है।
कंपनी के अनुसार उसने भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद, आईआईएम लखनऊ और आइएसबी हैदराबाद जैसे शीर्ष प्रबंधन संस्थानों से इन विद्यार्थियों को नियुक्त किया है।
पेटीएम के उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव ने बताया कि ये नियुक्तियां मध्यम प्रबंधक स्तर के लिए की गई हैं। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उसने आईआईएम अहमदाबाद से इस साल 20 छात्रों को नौकरी की पेशकश दी है।
कंपनी ने इसके अलावा हैदराबाद के इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस से 20, आईआईएम कलकत्ता से 18 और आईआईएम बेंगलूर से 16 विद्यार्थियों को नियुक्त किया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़