संसदीय समिति ने ट्विटर सीईओ को 25 फरवरी को पेश होने को कहा
समिति के अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि ट्विटर प्रमुख एवं अन्य प्रतिनिधियों को 25 फरवरी को पेश होने के लिये कहा गया है।
नयी दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग से संबंधित संसद की स्थायी समिति ने ने ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जैक डोरसी को 25 फरवरी को समिति के समक्ष उपस्थित होने को कहा है। समिति के अध्यक्ष अनुराग सिंह ठाकुर ने सोमवार को यह जानकारी दी। ट्वीटर के मुख्य कार्यकारी समिति के समक्ष उपस्थित होना था लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए। सूत्रों के अनुसार समिति के सदस्यों ने इसे गंभीरता से लिया है।
इसे भी पढ़ें: ट्विटर के CEO ने संसदीय समिति के समक्ष पेश होने से किया इनकार
समिति के अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि ट्विटर प्रमुख एवं अन्य प्रतिनिधियों को 25 फरवरी को पेश होने के लिये कहा गया है। ट्विटर के स्थानीय कार्यालय के प्रतिनिधि समिति के समक्ष पेश होने के लिये संसद की एनेक्सी में पहुंचे थे लेकिन उन्हें बैठक में नहीं बुलाया गया। समिति की बैठक पहले सात फरवरी को होने वाली थी। ट्विटर सीईओ तथा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिये इसे टालकर बैठक की तिथि 11 फरवरी कर दी गयी थी।
अन्य न्यूज़